दसवीं कक्षा मेरा बचपन नोट्स प्रश्न उत्तर, 10th Standard Hindi Mera Bachpan Hindi Lesson Notes Question Answer Summery Mcq Pdf Download 2024 Kseeb Solution For Class 10 Hindi Chapter 5 Notes 10th mera bachpan question answer Class 10 Hindi 5th Lesson Notes
पाठ -5 मेरा बचपन
Sslc Mera Bachpan Notes
एक वाक्य में उत्तर लिखिए ।
1 अब्दुल कलाम जी का जन्म कहाँ हुआ ?
उत्तर: अब्दुल कलाम जी का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम् में हुआ ।
2 अब्दुल कलाम बचपन में किस घर में रहते थे?
उत्तर : अब्दुल कलाम बचपन में अपने पुश्तौनी घर में रहते थे।
3 अब्दुल कलाम जी के बचपन में दुर्लभ वस्तु क्या थी ?
उत्तर : अब्दुल कलाम जी के बचपन में पुस्तकें एक दुर्लभ वस्तु थी ।
4 जैनुलाबदीन ने कौन-सा काम शुरु किया ?
उत्तर : जैनुलाबदीन ने नौकाएं बनाने का काम शुरु किया ।
5 अब्दुल कलाम के चचेरे भाई कौन थे ?
उत्तर : अब्दुल कलाम के चचेरे भाई शम्सुद्दीन थे ।
दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए।
1 अब्दुल कलाम का बचपन बहुत ही निश्श्चंतता और सादेपन से बीतने के कारण लिखिए
उत्तर: अब्दुल कलाम के घर में संस्कार था और उनके पिताजी आडंबरहीन व्यक्ती थे इसलिए अनावश्यक और ऐशो-आरामवाली चीजों से दूर रहने के कारण अब्दुल कलाम का बचपन बहुत ही निश्चिंतता और सादेपन से बीता ।
2 आशियम्मा जी अब्दुल कलाम को खाने में क्या क्या देती थी ?
उत्तर : आशियम्मा जी अब्दुल कलाम को खाने के लिए घर में बना हुआ अचार और नारियल की ताजी चटनी देती थी, और केले का पत्ता बिछाकर उस पर चावल एवं सुगंधित सांबार डालती थी।
3 जैनुलाबदीन नमाज के बारे में क्या कहते थे ?
उत्तर: नमाज से लोगों के बीच भाईचार की भावना आ जाती है। जैनुलाबदीन कहते है कि नमाज पढने से शरीर से इतर ब्रह्मांड का एक हिस्सा बन जाते है जिसमें दौलत, आयु जाती या धर्म पंथ का कोयी भेद-भाव नहीं होता ।
4 जैनुलाबदीन ने कौन सा काम शुरु किया ?
उत्तर : जैनुलाबदीन ने लकडी की नौकाएं बनाने का काम शुरु किया । इन नौकाओं के द्वारा तीर्थयार्थियों को रामेश्वरम् से धनुष्कोडी तक लाने ले जाने में काम आती थी।
चार-पाँच वाक्यों में उत्तर लिखिए
1 शम्सुद्दीन अखबारों के वितरण का कार्य कैसे करते थे ?
उत्तर: शंुद्दीन रामेश्वरम् के अनुसार
तथा अकेले एजेन्सी चलाते थे ।
अखवार सुबह की ट्रेन में रामेश्वरम् आता था
रोज हजारों प्रतिया बिकती थी।
मुहावरा
पौ फटना= प्रभात होना।
काम आना काम में आना इस्तेमाल होना।
अन्यवचन रूप :
किला – काले
पुस्तक-पुस्तकें
बच्चा – बच्चे
गली-गलियाँ
नौका- नौकाएँ
प्रति प्रतियाँ
विलोम शब्द लिखिए
बहुत, शाम, सफल, अच्छा, बड़ा, अपना
उत्तर:
बहुत × थोडा
शाम × सुबह
सफल × असफल
अच्छा × बुरा
बड़ा × छोटा
अपना × पराया
जोड़कर लिखिए :
अ आ
1) मेरे पिता – अ) चचेरे भाई
2) मद्रास राज्य – आ) अंतरंग मित्र
3) शम्सुद्दीन – इ) रामानंद शास्त्री
4) अहमद जलालुद्दीन – ई) जैनुलाबदीन
5) पक्का दोस्त – उ) तमिलनाडु
ऊ) रामेश्वरम्
उत्तरः
- ई;
- उ;
- अ;
- आ;
- इ।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
1. आशियम्मा उनकी आदर्श जीवन संगिनी थीं।
2. रामेश्वरम् प्रसिद्ध तीर्थस्थल है।
3. पुजारी पक्षी लक्ष्मण शास्त्री मेरे पिताजी के अभिन्न मित्र थे।
4. अखबार एजेंसी को अकेले शम्सुद्दीन ही चलाते थे।
5. अहमद जलालुद्दीन की जोहरा के साथ शादी हो गई।
वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
जीवन संगिनी, पुश्तैनी, प्रसिद्ध, दिनचर्या, संतुष्टि
जीवन संगिनी : कस्तूरबा गांधी एक आदर्श जीवन संगिनी थीं।
पुश्तैनी : हमारा पुश्तैनी घर मंगलूर में है।
प्रसिद्ध : प्रेमचन्द एक प्रसिद्ध कहानीकार है।
दिनचर्या : अच्छे स्वास्थ्य की पहली शर्त है दिनचर्या।
संतुष्टि : संतुष्टि एक ऐसा धन है, जिसके अभाव में मनुष्य हमेशा चिंताओं में घिरा रहता है।
पर्यायवाची शब्द लिखिए :
घर, बुनियाद, शाम, शरीर, दोस्त
उत्तरः
घर – मकान
बुनियाद – आधार
शाम – साँझ
शरीर – तन
दोस्त – मित्र